आज दिनांक 23 नवम्बर 2024 को श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट बीकानेर के पदाधिकारीयों / सदस्यों द्वारा बीकानेर स्थित श्री विश्वकर्मा सर्किल पर माननीय तत्कालीन संभागीय आयुक्त एवं वर्तमान सचिव खेल कूद क्रीड़ा परिषद जयपुर जिनके अथक प्रयासों व सर्किल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने व सर्किल का विधिवत लोकार्पण करने मे बाद पहली बार बीकानेर पधारने पर श्रीमान नीरज के पवन का श्री विश्वकर्मा सर्किल पर उनका साफा,शॉल, सर्किल प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ता भेट कर और मालाये पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन और स्वागत किया गया। इस मोके पर श्री नीरज के पवन ने श्री विश्वकर्मा सर्किल के निर्माण के बारे मे अपने व्यक्तव्य मे कहा की यह सर्किल अपने आप मे एक ऐतिहासिक धरोहर स्थापित साबित हुई है जो अपने आप मे केवल बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान मे अपनी अमिट छाप के रूप मे पहचानी जाएगी। यह धरोहर केवल एक समाज की न होकर सर्व समाज को लोकार्पित है जो अपने आप मे एक सामाजिक समरसता का संदेश देती है। उन्होंने इस मोके पर सर्किल के लिए लगातार किये गए अथक प्रयासों के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री चोरुलाल सुथार को बधाई और धन्यवाद भी दिया और कहा की उनके लगातार 4 वर्षो के प्रयास से आज पूरे समाज का सपना साकार हुआ है। इस सर्किल के निर्माण मे मुख्य भूमिका श्री लालचंद जी खोखा जिनके द्वारा बनाई गई ड्राइंग को साकार रूप देने के लिए माउन्ट अबू से बनवाकर यहां स्थापित किया गया। साथ ही इस पर हुए निर्माण मे पूरे सुथार समाज का आर्थिक व शारीरिक सहयोग रहा।
श्रीमान नीरज के पवन ने आज उक्त कार्यक्रम के लिए सुथार समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगो द्वारा उनके स्वागत के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। स्वागत करने वालो मे सर्व श्री पवन माकड, लालचंद खोखा, चोरुलाल मांडण, गणेश नागल, राधाकिशन मांडण, शिव प्रकाश डोयल, छगन छड़िया, गोपल कुलरिया, शंकर नांगल, देवकीशन गेपल, उमाशंकर मांडण, श्याम सुंदर बरड़वा, महेश बामनिया, राजकुमार पारीक, परमेश्वर चुयल, चतृभूज नागल, गोवर्धन व्यास, प्रभुदयाल, मनिश भाटी , डॉ इंद्रा कछावा एवं समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपत्ति ट्रस्ट के सदस्यों ने किया डॉ. नीरज के पवन का सम्मान।
