खुले गड्ढे में गिरा बाइक सवार
पिछले कुछ समय से शास्त्री नगर गेट नं. 1 के सामने सीवरेज चैम्बर के पास मुख्य मार्ग पर जमीन धसने से लगभग 30 फुट गहरा गड्डा बना हुआ है । जिसमे सोमवार को एक बाइक सवार व्यक्ति अचानक गिर गया जिसे स्थानीय लोगो द्वारा रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया । गनीमत ये रही की बाइक सवार को ज्यादा चोटे नहीं आई । स्थानीय लोगो का कहना है की पूर्व में दो बार राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। लेकिन इस समस्या का समाधान नही हुआ । दो बार सुपरवाईजर एवं जेईएन का भी उक्त खतरनाक गड्डे की स्थिती का निरीक्षण किया गया परन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है। उपरोक्त गड्डा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। रात के अंधेरे में गड्डा दिखाई नही देता कई बार इसमें आवारा पशु भी गिर जाते है । नगर निगम का यह नैतिक दायित्व है कि वह ऐसी दुर्घटना होने से पूर्व उसका समाधान करें ताकि जनहानि होने से बचा जा सके।