Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

कॉन्सेप्ट ने धूमधाम से मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह

कॉन्सेप्ट ने धूमधाम से मनाया 25वां स्थापना दिवस समारोह

बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में अपने पच्चीस वर्षों की सफल यात्रा पूरी करने पर कॉन्सेप्ट ने एक भव्य सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों ने मिलकर इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया। समारोह में कई रोमांचक कार्यक्रमों का आयोजन हुए जिसमें सम्मान समारोह और आतिशबाजी जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक इंजी. भूपेन्द्र मिद्धा एवं स्टाफ मेम्बर्स के साथ बड़े धूमधाम से केक काटकर की गई। इस दौरान संस्थान के 25 वर्षों के इतिहास को याद करते हुए सभी ने मिलकर खुशी का इजहार किया।

25 वर्षों की यात्रा पर नजर रखते हुए संस्थान ने इस अवसर पर एक विशेष स्क्रीन शो का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विगत 25 वर्षों में डॉक्टर तथा इंजीनियर की सफल यात्रा को दर्शाया गया। इस शो में संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों, छात्रों के उत्कृष्ट परिणाम्, और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को प्रमुखता से दिखाया गया।

संस्थान ने पिछले 25 वर्षों में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान ने आई. आई.टी एवं नीट परीक्षाओं में छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम दिलवाए हैं।

शैक्षिक सुधार और नवाचार में संस्थान ने समय-समय पर स्टडी मेटेरियल और शिक्षण विधियों में नवाचार किए हैं, ताकि छात्रों को सबसे आधुनिक और प्रभावी शिक्षा मिल सके। स्वामी विवेकानन्द छात्रवृत्ति योजना, शैक्षणिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सारथी प्रोग्राम शुरू किया है। विद्यार्थियों के स्व अध् ययन हेतु लाइब्रेरी का संचालन सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है जिससे विद्यार्थी स्वअध्ययन एवं डाउट सेशन हेतु शिक्षक हर समय उपलब्ध है।

संस्थान के संस्थापक इंजी. भूपेन्द्र मिढ्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए यह एक गर्व का पल है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में 25 साल पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही संस्थान ने अपनी शाखाओं का विस्तार नागौर, हनुमानगढ़ तथा सूरतगढ़ तक किया है। यह सिर्फ शुरुआत है और हम भविष्य में भी छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करते रहेंगे। हमारे सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण ही हमारी सफलता का कारण है। शिक्षा के क्षेत्र में कॉन्सेप्ट संस्थान का योगदान अमूल्य है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *