बढ़ता सायबर अपराध चपेट में आया बीकानेर का व्यापारी
बीकानेर 2 दिसंबर
आज के समय में सायबर ठगों का हौसला इतना बुलंद हो गया है की उनके लिए किसी के भी बैंक खाते से राशि निकालना मानो जैसे बाये हाथ का खेल हो गया है ।
ऐसा ही एक हादसा बीते दिन फड़ बाजार बीकानेर के एक दुकानदार जीतेन्द्र कुमार के साथ हुआ ।
जिसमे जीतेन्द्र कुमार से सायबर ठग द्वारा फ़ोन पर इंसोरेंस का झांसा देकर और क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओ टी पी लेकर उनके बैंक खाते से 47000 रूपये निकाल लिए ।
हादसे की भनक लगते ही जीतेन्द्र ने दोबारा फ़ोन लगा कर बात करनी चाही तो फ़ोन नहीं लगा ।
जिसके बाद जीतेन्द्र कुमार द्वारा सायबर सैल में इसकी सुचना दी और जल्द कार्यवाही की मांग की ।