Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन सत्र,रवींद्र रंगमंच पर हुआ सीधा प्रसारण।

बीकानेर, 9 दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024′ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, पांच हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के प्रतिनिधि, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे। समिट के उद्घाटन सत्र का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच में हुआ। इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, श्री विजय आचार्य, श्री जालम सिंह भाटी, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी. पचीसिया, श्री सुभाष मित्तल, नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, श्री श्याम सुंदर चौधरी, रीको के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुनील गर्ग, श्री नरेश नायक सहित मौजूद रहे। इस दौरान एमओयू करने वाले उद्यमी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रबुद्धजन और कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित रहे।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *