Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री खींवसर रहे बीकानेर दौरे पर

बीकानेर विकास प्राधिकरण से शहर के विकास को मिलेंगे नए आयाम- प्रभारी मंत्री
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर स्वीकृत किए जाएंगे नए प्रोजेक्ट- श्री खींवसर

बीकानेर, 13 दिसंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण से शहर के विकास को नए आयाम मिलेंगे।

राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सभी बजट घोषणाओं की क्रियान्वति की नियमित समीक्षा करते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। स्थानीय विकास के संबंध में बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों, इसके लिए आवश्यक समन्वय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली हैं। इनमें बीकानेर विकास प्राधिकरण के अलावा 295 किलोमीटर लंबाई के कोटपूतली बीकानेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण महत्वपूर्ण है। इससे बीकानेर में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए व्यय करने की घोषणा की है। यह कार्य भी प्रक्रियाधीन है जिसे जल्द ही क्रियान्वित करवाया जाएगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृत राशि का बेहतर उपयोग जो। सभी घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन कर आमजन को राहत दिलाई जाए। उन्होंने बताया कि सेरेमिक पार्क के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है। जिले में नए जीएसएस बनाए जा रहे हैं। नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकरण के रूप में क्रमोन्नत करने से बीकानेर शहर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर में चिकित्सा व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ हों, इसके लिए विभाग के आला अधिकारियों के साथ पीबीएम अस्पताल सहित विभिन्न चिकित्सालयों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। यहां की समस्याओं को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधाएं मिले, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एफआरयू के सभी रिक्त पद आवश्यक रूप से भरे जाएं।
श्री खींवसर ने कहा कि स्थानीय विकास के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर बीकानेर के विकास के लिए फीडबैक लेते हुए बजट घोषणाएं की गई हैं। स्वीकृत घोषणाओं को जल्द पूरा करें, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी समन्वय में किया गया है। आगे के विकास और प्रोजेक्ट्स को लेकर भी आवश्यक चर्चा की जाएगी तथा इसके अनुरूप अग्रिम कार्य करवाए जाएंगे।
इस दौरान बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर
सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *