Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस पर रक्तदान कल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस पर रक्तदान कल

माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के जन्म दिवस और भारतीय जनता पार्टी के सफलतापूर्वक एक वर्ष के कार्यकाल की उपलक्ष पर 15 दिसम्बर 24 रविवार को आयोजित होगा होटल वृंदावन रीजेंसी मे विशाल रक्तदान शिविर

बीकानेर, 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा ईकाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

युवा इकाई के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने बताया कि यह कल रविवार, 15 दिसम्बर 24 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाले इस शिविर मे 200 से अधिक युनिट रक्त संग्रहण के रूप में रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण करवाया है । रक्तदान के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘दाताश्री’ रामेश्वरानंद पुरोहित, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, एसपीएमसी प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, सीएमएचओ राजेश गुप्ता सहित समाज के गणमान्य जन आयेंगे।

तोलाराम जेठादेवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के मोहन सुराणा व रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल इस शिविर की सफलता हेतु सामाजिक संगठन रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान बीकानेर संभाग चेप्टर, सुमन कंवर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रट सहित विभिन्न संस्थाएं सहयोगी के रूप मे सहभागिता निभाएगी ।

रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के सचिव सूनील चमड़िया ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण रक्त की अत्यधिक कमी देखने को मिल रही है इसलिए एक जिम्मेदार नागरिको की होने जिम्मेवारी है कि इस मुश्किल समय में आगे आकर डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करें।

होटल फेडरेशन के सचिव खुशाल पारीक ने बताया कि सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन 15 दिसंबर 24 प्रातः 10 बजे से स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में किया जा रहा है समस्त बीकानेर वासियों से अनुरोध है कि इस मुश्किल समय में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर डेंगू पीड़ितों के जीवन को बचाने का प्रयास करें ।

सुमन कंवर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि शिविर मे आने वाले रक्तदाता जनहितार्थ स्वैच्छिक रूप से आगे आ रहे है । रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा । शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था तथा आराम की विशेष व्यवस्था की जा रही है ।

रक्तदान शिविर शिवरतन अग्रवाल, मोहन सुराणा, श्रीभगवान अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, पुखराज अग्रवाल, विनय मित्तल, संजय बंसल, विनोद कुमार धानुका, रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के राजेश बावेजा, सह प्रांतपाल डाॅ मनोज कुड़ी, रोटे विपिन्न लढ्ढा, होटल फेडरेशन के सरंक्षक सलीम सोडा, प्रकाश ओझा, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल तथा सचिव खुशाल पारीक और सुमन कवंर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट से हरि किशन राजपुरोहित, रमेश व्यास, चेतन सिंह पंवार ने सहभागिता निभाई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *