Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

अडानी घूसकांड, मणिपुर हिंसा एवं बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में हुए प्रदर्शन बिशनाराम सियाग सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण हुए शामिल

बीकानेर,18दिसम्बर,2024।अडानी घूसकांड, मणिपुर हिंसा एवं भाजपा सरकार की विफलताओं के विरुद्ध कल जयपुर में शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन एवं राजभवन तक पैदल मार्च में बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित अनेक पदाधिकारीगण शामिल हुए।जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि प्रदर्शन में बीकानेर से पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल,जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,प्रधान प्रतिनिधि व उपाध्यक्ष केसराराम गोदारा, हरिराम गोदारा जिप सदस्य जीतेन्द्र कस्वां,श्रवण जाखड़, राजपाल कुल्हरी,मुखराम धतरवाल,हरिराम बाना सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।पूर्व मंत्री मेघवाल व सियाग ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा किसान, मज़दूर और आमजन के हितों की बलि दी है। केंद्र हो या राज्य हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकारें सदन से सड़क तक जनता की आवाज़ को कुचलना चाहती है, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर की गई टिप्पणी निंदनीय है।कांग्रेस का कहना है कि गृह मंत्री की टिप्पणी भाजपा की संविधान और बाबासाहेब अम्बेडकर विरोधी सोच को उजागर करती है इसलिए ही उन्हें बाबासाहेब अम्बेडकर का नाम सुनने में भी आपत्ति हो रही है। मणिपुर में हालात बहुत ज्यादा खराब है , लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रधानमंत्री को वहां जाकर समस्या का समाधान करना चाहिए । देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंपी जा रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *