Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

एथलेटिक्स में बीकानेर महिला टीम का प्रभावी प्रदर्शन

34वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स में बीकानेर महिला टीम का प्रभावी प्रदर्शन-पूनम बिजारणियां का रहा दबदबा अकेले साधे 9 स्वर्ण व 1 रजत पदक
बीकानेर, 11 जनवरी। कृषि विभाग द्वारा 34वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 से 11 जनवरी तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित की गई।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीकानेर से मैनेजर उपनिदेशक हरीश चन्द्र सोनी व सहायक मैनेजर श्याम सुन्दर अग्रवाल सांख्यिकी अधिकारी के नेतृत्व में कृषि विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों नें हिस्सा लिया।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि 34वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स में बीकानेर महिला टीम का प्रभावी प्रदर्शन रहा। सोढवाली की कृषि पर्यवेक्षक पूनम बिजारणियां का एथलेटिक्स में दबदबा रहा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूनम ने 9 स्वर्ण व 1 रजत पदक पर किया कब्जा। इनमें 100 मी, 200 मी, 400 मी,1500 मीटर रेस, रिले रेस, लम्बी कूद, डिस्क थ्रो, जेवलिन थ्रो, शाॅट पुट में पूनम बिजारणियां को स्वर्ण पदक मिला। वहीं टेबल टेनिस में रजत पदक मिला। रिले रेस में पूनम के साथ सविना, शैली व दीपाली को भी स्वर्ण पदक मिला। राकेश विश्नोई, पूना व दीपा चौधरी को मिला ग्रुप डांस में रजत पदक। आगामी 35वीं कृषि विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में किया जाएगा
सहायक निदेशक सुभाष विश्नोई ने कहा कि पूनम बिजारणियां नें कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण जीत कर कृषि विभाग बीकानेर का नाम रोशन किया है। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार बीकानेर भी आगामी मासिक तकनीकी कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत के आतिथ्य में पूनम बिजारणियां को कृषि खेल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि विभागीय टीम के सदस्यों सुभाष विश्नोई, महेन्द्र प्रताप, मालाराम जाट, रमेश भाम्भू, अनिल चौधरी, मानाराम जाखड़, अनिरुद्ध, राकेश विश्नोई, कालुराम सिंवर, रामस्वरूप लेघा, धर्मचंद धींगड़ा, हरिराम तरड़, अनिल चौधरी, रामकुमार, भैराराम, बलवीर भादू, परतनाथ इत्यादि ने भी उल्लेखनीय प्रर्दशन किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *