Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

बीकानेर की बेटी ने विदेश में लहराया परचम

मलेशिया के नीलई शहर में 21 से 27 फरवरी 2025 तक चल रही 31 वीं एशियन टै्क साईक्लिगं प्रतियोगिता के लिए बीकनेर की होनहार गुरुदेव साईक्लिगं प्रशिक्षु बसन्ती कुमावत ने 4 कि.मी. टीम परसुट प्रतियोगिता में 4 मि.55,सैकण्ड का समय लेकर भारत साईक्लिगं टीम को दिलाया काँस्य पदक, स्वर्ण पदक कजाकिस्तान व रजत पदक चाईनीज ताईपे ने हासिल किया ।

भारतीय साईक्लिगं टीम में हर्षिता जाखड़, भुमिका, अमृता शामिल थी । कोच किसन कुमार पुरोहित और गुरुदेव साइकिलिंग परिवार के श्रवण राम डूडी कोच साब, शिवरतन चौधरी काका, हरी राम तरड़ , धर्म राम जी पहलवान , कोच जीता राम चौधरी , कोच और महाराणा प्रताप अवार्डी फ़तेह सिंह गौर, गणेश बेनीवाल , दिनेश तरड़ , रामकरण जाट महाराणा प्रताप अवार्डी , रामनाथ जी आचार्य, दिलीप कस्वा , राजू फौजी, धर्म राम फौजी , कौसल पटवारी , भारत हरी , किशन पहलवान , रामनिवास भाम्भू , महेश बॉक्सर , रामपुरिया लॉ कॉलेज के डॉक्टर अनंत जोशी, सिस्टर निवेदिता कॉलेज के डॉक्टर रितेश व्यास, गणेश सारण , शशिशेखर किराडु , निरजंन सिंह ने काँस्य पदक जीतने पर बधाई दी ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *