Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

रीट परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

**उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- *1. गाड़ी संख्या 04811 / 04812, जोधपुर – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )*गाडी संख्या 04811, जोधपुर -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 25.02.25 को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 26.02.25 को 19.30 बजे रवाना होकर 04.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें राई का बाग, पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली,भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।*इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।**2. गाड़ी संख्या 04813 / 04814, ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )*गाडी संख्या 04813, ढेहर का बालाजी (जयपुर) -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ढेहर का बालाजी (जयपुर) से दिनांक 27.02.25 को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 28.02.25 को 08.30 बजे रवाना होकर 17.55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।*इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।*

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *