Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष बने सीए हेतराम पूनिया, उपाध्यक्ष बने सीए मुकेश शर्मा

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष बने सीए हेतराम पूनिया, उपाध्यक्ष बने सीए मुकेश शर्मा

बीकानेर। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष पद का कार्यभार सीए हेतराम पूनिया ने संभाला।

हेतराम पूनिया पूर्व में वर्ष 2024-25 में उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और अब 2025-26 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगे। ब्रांच कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सीए मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष, सीए सुमित नौलखा को सचिव, सीए राजेश भूरा को कोषाध्यक्ष, सीए अभय शर्मा को सीकासा अध्यक्ष और सीए मोहित बैद को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने हमारे पूर्व चेयरमैन सीए जसवंत सिंह वेद और पूर्व कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया और उनके कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में ब्रांच भवन के आधारभूत ढांचे के विकास और आईसीएआई ब्रांच के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, बीकानेर में सदस्यों और छात्रों के लिए एक बड़े राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की भी योजना है, जिससे सभी को शिक्षा और नेटवर्किंग के बेहतरीन अवसर मिल सकें। उन्होंने सभी सदस्यों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए टीम भावना से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने ब्रांच के हितों की रक्षा और विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने की प्रतिबद्धता जताई ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *