सो से अधिक मरीज हुए लाभान्वित।
आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 को चिरायु हेल्थकेयर पवनपुरी में निःशुल्क परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया । इसमें डॉ योगेश साध (जनरल सर्जन) व डॉ कमल जैन ( जनरल फिजिशियन) ने 100 से अधिक मरीजों के डायबिटीज, लिपिड प्रोफाइल, थाइरोइड इत्यादि की जांच कर चिकित्सक परामर्श व स्वास्थ्य की जानकारी दी।डॉ योगेश साध ने बताया कि जनता को कम शुल्क में त्रुटिरहित जांचे व सर्जरी संबंधी सुविधाएं बताना हमारा लक्ष्य है और काफी संख्या में मरीज आए जिन्हें वेरिकोज़ वेन, फ़िस्टुला, पाइल्स, हर्निया, पित की पथरी व स्तन कैंसर इत्यादि बीमारियां पायी गई, जिन्हें समय रहते उचित सर्जरी के बेहतर विकल्प बताए गए।

डॉ कमल जैन ने बताया कि एनसीङी जैसे डायबिटीज, थाइरोइड, हाई ब्लड प्रेशर, और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियाँ आज के समय में तेजी से बढ़ रही हैं, और अधिकतर लोग इनकी शुरुआत को पहचान ही नहीं पाते। इस शिविर का उद्देश्य यही था कि लोग समय रहते जांच कराएं और सही सलाह लें। समय पर की गई जांच और जागरूकता ही इन बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। हम सभी लोगों के सहयोग और सकारात्मक सहभागिता के लिए आभारी हैं।”