Breaking
Mon. Oct 6th, 2025

विधायक केसा राम चौधरी ने प्रचार कार्यालय का किया उद्घाटन

जोधपुर 18 सितंबर 2024 मारवाड़ जंक्शन में आगामी 29 सितंबर को उच्च माध्यमिक विद्यालय। मे आयोजित होने वाले श्री सदगुरुदेव रामलाल जी सियाग के दिव्य वाणी में संजीवनी मंत्र द्वारा निशुल्क विशाल सिद्ध योग कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए आज प्रातः 10:30 बजे विधायक केसाराम चौधरी के कर कमल द्वारा अंबेडकर भवन के पास उक्त कार्यक्रम संचालक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन श्री गुरुदेव रामलाल जी सियाग के छायाचित्र पर माला अर्पण व दीपक प्रज्वलित करके किया गया। उसके पश्चात भक्तों में प्रचार सामग्री और प्रसाद बांटा गया। इस समय गुरुदेव के अनेक भक्तों में पूर्ण ऊर्जा व उत्साह देखा गया और चारों तरफ खुशी का माहौल का वातावरण छा गया। इस अवसर पर प्रशासन के उच्च अधिकारी एस.डी.एम गौरी शंकर शर्मा, तहसीलदार कालूराम प्रजापत, C I.सरोज बैरवा आदि उपस्थित थे। एवं अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही जिसमें उमेद सिंह भाटी, अर्जुन सिंह, मनोहर सिंह, भगत सिंह, शंकर लाल, इग्माराम, भूराराम, महेंद्र, संदीप मनोहर माली, महेंद्र सांखला, सौरभ केशा वत, शरद शर्मा,अमर सिंह, और अन्य गणमानीय नागरिक़ो की उपस्थित रही जिसमें शंकर लाल जिनगर, जयंतीलाल सोनी, श्याम कुमार मोरवानी,राजेश कैसावत इत्यादि।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *