कल 24 दिसंबर की सुबह 5:00 बजे के आसपास 2 E 33 मनीष शर्मा के पवनपुरी स्थित मकान में दो चोरों नें मुंह पर कपड़ा बांध कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बढ रही ठण्ड के साथ सभी लोगों के घरों में रहने का खूब फायदा उठाया चोरों नें। ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे 50-60 हज़ार नगदी चुराया, जेवरात चुराए और घर के अंदर खड़ी बुलेट बाइक भी निकाल लाये। ये तो गनीमत रही कि बाइक में सेल्फ स्टार्ट नहीं होनें के कारण वो स्टार्ट नहीं हुई और चोर बाइक गली में ही छोड़ भागे। अब सवाल यह है कि चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपराध का कोई भय नहीं है। पुलिस को दिए विडिओ में दिख रहा हैं कि नकाबपोश चोर किस तरह से बेखौफ तरीके से घर से आना जाना कर रहें हैं। चोरो नें लोहे की रोड से ताला तोड़ा फिर घटना को अंजाम दिया।फिलहाल व्यास कॉलोनी थाने में इस पूरे मामले की FIR दर्ज की गई हैं और मामले की जांच चल रही है।
बढ़ रही ठंड में चोरों की लगी मौज, व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात
