एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से मचा हड़कंप
घटना बीकानेर के वल्लभ गार्डन स्थित एक मकान की है । जहाँ नितिन खत्री अपनी पत्नी रजनी और बेटी जेसीका के साथ रहते थे ।
जो की तीनो अपने ही घर में मृत पाए गए।

स्थानीय लोगो का कहना है की नितिन के घर पर पिछले कुछ दिनों से किसीका भी आना जाना नहीं हो रहा था । आज अचानक नितिन के घर से बहुत बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी । जिससे JNV थाना पुलिस, SP कावेन्द्र सागर व FSL टीम ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू की ।
प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है।
पेशे से नितिन इलेट्रिशियन था और उसकी पत्नी रजनी वल्लभ गार्डन मार्केट में स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संभालती थी और बेटी जेसीका कॉमर्स की स्टूडेंट थी।