Breaking
Mon. Oct 6th, 2025

जनसंपर्क विशेषज्ञ विनय थानवी ने प्रमुख सचिव वित्त एवं कार्मिक विभाग से की मुलाकात : देखी विधानसभा की लाइव कार्यवाही

जनसंपर्क विशेषज्ञ विनय थानवी ने प्रमुख सचिव वित्त एवं कार्मिक विभाग से की मुलाकात : देखी विधानसभा की लाइव कार्यवाही

बीकानेर, 21 मार्च। बीकानेर के जनसंपर्क विशेषज्ञ विनय थानवी ने शुक्रवार को एकदिवसीय जयपुर प्रवास पर प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग कृष्णा कांत पाठक एवं प्रमुख शासन सचिव वित्त (व्यय) से सचिवालय में मुलाकात कि इस दौरान थानवी ने राज्य सरकार की योजनओं, जन धारणाओं तथा शासकीय व्यवस्थाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

इसके पश्चात थानवी ने सांय साढ़े पांच से 6 बजे के बीच दर्शक दीर्घा में विधानसभा की लाइव कार्यवाही देखी इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा में अपना व्यक्तव्य देते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानी केवल उनको नहीं मानना चाहिए जो झेल गए, या प्राणों की आहूती दी, इनके अलावा स्वतंत्रता सेनानी वो भी है जिन्होने अपना जीवन एवं सर्वस्व देश ओर देशवासीयां की प्रगती के लिए समर्पित किया।

थानवी ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा का निवासी होने के नाते अपने विधायक जेठानंद व्यास को सदन में लाइव देखने का अवसर मिला जो एक सुखद अनुभव रहा। इसके पश्चात विधायक आवास पर विधायक जेठानंद व्यास से मुलाकात कर शहर की समस्याओ बारे में चर्चा की। सांय को ही थानवी ने वन विभाग के निजी सहायक संवर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष तथा निजी सहायक संवर्ग महासंघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राठौड से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चाय पर चर्चा की।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *