कुछ दिन पूर्व एक निजी अस्पताल में हुई मौत का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ। आज प्रेस वार्ता के दौरान उपचार संगठन और मीडिया के लोगों के बीच प्रेस वार्ता हुई जिसमें डॉक्टर बी.एल. स्वामी ने बताया कि मरीज का यह जो मामला है उसमें मरीज कई जगह दिखाकर उनके पास दिखाने आया था। मरीज की कंडीशन में सुधार भी हुआ था परंतु उसके कोई दूसरी समस्या हो जाने के कारण मरीज की मौत हुई। और डॉक्टर ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया।
अब अगर हम बतौर मीडिया चैनल तथ्यों की बात करें तो ऐसा संभव है कि यदि किसी मरीज का सेंसिटिव केस में इलाज किया जाता है तो दूसरे कॉम्प्लिकेशंस हो सकते हैं ऐसा पहले भी कई जगह हुआ है और शायद ऐसा ही हुआ हो इस केस में भी। कुछ हद तक यह भी संभव है कि डॉक्टर बी एल स्वामी के अस्पताल को बदनाम करने के लिए इस मामले को और बढ़ाया जा रहा हो। इस मामले कों इतना हाईलाइट करने का क्या कारण हो सकता हैं यह भी एक सवाल हैं। मरीज और उनके परिवार के लिये सभी की संवेदनाये है और हमेशा रहेंगी। विडिओ में देखें क्या बोले डॉ बी एल स्वामी।