***बीकानेर, 26 सितंबर 2025:* “माय छोटा स्कूल” द्वारा शारदीय नवरात्रि के उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए 27 सितंबर 2025 को डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से न्यू अंबेडकर भवन, करणी नगर, बीकानेर में आयोजित होगा।प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 200 रुपये निर्धारित किया गया है। आयोजन में भुगतान पर भोजन, लाइव संगीत और पारंपरिक डांडिया डांस का आनंद लिया जा सकेगा। इस दौरान प्रतिभागी स्वादिष्ट भोजन, मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत और जोशीले नृत्य का लुत्फ उठा सकेंगे। डांडिया नाईट मे प्रवेश हेतु कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार से उनके दूरभाष नंबर 7300001059 पर सीधे सम्पर्क किया जा सकता है।