

बीकानेर। आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के विरोध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने सेंटर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया, जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं और कई को हिरासत में लिया गया।गौरतलब है कि मंगलवार को मिली ख़बरों के अनुसार मेडिकल बोर्ड ने डॉ. बी.एल. स्वामी को सभी आरोपों से क्लीन चिट दे दी थी, जिसके बाद अगले ही दिन यह प्रदर्शन हुआ।इसी बीच, डॉ. बी.एल. स्वामी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया है। उनका कहना है कि कुछ लोग मिलकर उनके अस्पताल और उनकी साख को नुकसान पहुँचाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट स्पष्ट कर चुकी है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।घटना के बाद प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।






