

बीकानेर 8 अक्टूबर।
राज्य के सैकड़ों दवा प्रतिनिधि आज जयपुर स्थित केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय, विद्याधर नगर के समक्ष अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर धरना एवं प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्ज़ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है।राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्ज़ यूनियन के प्रदेश व जिला सचिव कॉमरेड सवाई दान चारण एवं राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड संजय माथुर ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्यभर से सैकड़ों दवा प्रतिनिधि प्रातः 11 बजे केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय, विद्याधर नगर के सामने एकत्र होकर धरना देंगे।बीकानेर इकाई से कॉमरेड सवाई दान चारण, कॉमरेड सुनील गहलोत (राज्य वर्किंग कमेटी सदस्य), कॉमरेड महेश सिंह सहित कई साथी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं।दवा प्रतिनिधियों की प्रमुख मांगों में —
• दवा उद्योग में समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू करना,•
केंद्र सरकार द्वारा पारित चारों श्रम संहिताओं को राजस्थान में लागू करना,
• सेल्स प्रोमोशन एक्ट 1976 को अधिक प्रभावी बनाना,
• सरकारी अस्पतालों एवं संस्थाओं में दवा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाना,
• और औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2(एस) में संशोधन कर सेल्स प्रोमोशन कर्मचारियों को कामगार (Workman) का दर्जा देना शामिल हैं।
• संघ के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अविलंब त्रिपक्षीय समिति की बैठक बुलाकर दवा प्रतिनिधियों के हित में ठोस निर्णय लिए जाएं।
धरने को सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भंवर सिंह शेखावत, वरिष्ठ नेता कॉमरेड रविंद्र शुक्ला तथा एफएमआरएआई के संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र सिंह नरुका संबोधित करेंगे।