
बीकानेर, 8 अक्टूबर। सहकार विभाग के अंतर्गत संचालित बीकानेर कोलायत तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति की आमसभा बैठक आगामी 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे समिति परिसर, कृषि उपज मंडी में आयोजित की जाएगी।समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकांत व्यास ने बताया कि बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी वर्ष की कार्ययोजना एवं संरचना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।समिति के अध्यक्ष हरिराम सियाग ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया है।