13 सितम्बर शनिवार को श्याम अखाड़े का आयोजन रिद्धि सिद्धि पैलेस में हुआ। इस आयोजन में दूर दूर से भक्त श्याम बाबा के भजन सुनने पहुंचे। खाटू धाम निज मन्दिर से महंत श्री मोहनदास जी महाराज और उनके सुपुत्र श्याम सिंह जी चौहान नें बाबा के भजन कीर्तन कर सब श्याम भक्तों को श्याम रंग में रंग दिया।चारों तरफ पुष्पवर्षा, ईत्र वर्षा, केसर चन्दन के छिड़काव से श्यामभक्त खुशी से नाचने, झूमने लगे । चारों तरफ आनंदमय माहौल बन गया।और साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायक मुकेश बांगड़ा जयपुर से पधारे और भजनों से बाबा को बुलाया। इस श्याम अखाड़े में मुख्य रूप से अखण्ड ज्योत,भव्य श्रृंगार,फूलों की वर्षा,केसर की होली,ईत्र वर्षा, छप्पन भोग, सवामणी प्रसाद हुआ । और सब ने मिलकर बाबा श्याम की नज़र उतारी। श्याम बाबा के आगमन पर श्याम भक्त अति प्रसन्न हुए। इसके साथ सागर धाम बीकानेर से गुरु महाराज दाता श्री के पुत्र और श्री श्याम कथा में पारंगत आशीष जी महाराज भी पधारे।श्री श्याम मित्र मंडल नें सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया क्युकी हज़ारों की भीड़ के बाद भी व्यस्था चाक चोबंद रही। यह सब श्याम बाबा के आशीर्वाद और भक्तों के सहयोग से संभव हुआ।श्री श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जी खत्री नें सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि श्री श्याम मित्र मंडल भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा।





