Breaking
Mon. Oct 6th, 2025

रेलवे पुलिस महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा ने बीकानेर रेलवे थानों का किया निरीक्षण

18 सितम्बर,बीकानेर: रेलवे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ज्योति कुमार सतीजा ने गुरुवार को बीकानेर रेलवे पुलिस थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों और पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल एक बहुआयामी फोर्स है जो मल्टीटास्किंग मैं दक्ष है। उन्होंने अपने आप को इस फोर्स का हिस्सा होना सौभाग्य बताया। उन्होंने मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय का भी निरीक्षण किया और संतोषजनक पाया। उन्होंने बताया कि एक नई बैरिक भी बन रही है और हाल बैरिक का भी उन्होंने निरीक्षण किया।उनका कहना है कि गहन चर्चा का विषय यह है कि नई-नई तकनीक जो आ रही है उनका रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान किस तरह उपयोग कर सकते हैं। ताकि काम और बेहतर तरीके से हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने में RPF अपना दायित्व किस तरह निभा सकता है उन्होंने इस बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नई तकनीकी के उपयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि इस सपने को पूरा करने में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की जो भूमिका है उसको वह बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के किनारे जगह साफ-सफाई रह सके इसके लिए कई जगह फेंसिंग की गई है। और कई जगह की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब जो नई ट्रेनें आएँगी उनकी रफ्तार भी बढी है और आधुनिक ट्रेनें आएंगी तो और अधिक सतर्कता बरतनें की आवश्यकता है इसके लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स हर स्तर पर तैयार है। ताकि तकनीक के साथ सुरक्षा मानकों को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे देश का भविष्य है यदि उनको जागरूक किया जाएगा तो भविष्य में हर स्तर पर सुधार होगा। आई.जी सतीजा ने कहा कि “रेलवे पुलिस का कार्य केवल गश्त और अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है बल्कि यात्रियों और समाज को जागरूक करना भी आवश्यक है।” उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा काफी समय से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनमें यात्रियों और आम नागरिकों के साथ-साथ *स्कूली बच्चों को भी समझाया जाता है कि ट्रेन पर पत्थर न फेंकें और कभी पटरी पर आकर अपनी जान जोखिम में न डालें। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में पशु विचरण को लेकर के उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में पटरी के आसपास के जो रहने वाले लोग हैं उनको भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने पशुओं को पटरी पर न जाने दें यह एक गैर कानूनी अपराध है। आईजी सतीजा ने यह भी उल्लेख किया कि भविष्य की सुरक्षा व्यवस्थाओं में आधुनिक टेक्नोलॉजी, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस को समय के साथ तकनीकी रूप से और मज़बूत बनाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ का जो सपना है उसका हवाला देते हुए आईजी सतीजा ने कहा कि जिस प्रकार रेलवे में लगातार सुधार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है, उसी दिशा में रेलवे सुरक्षा को भी आधुनिक तकनीक से जोड़ना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब रेल यात्री सुरक्षित और सहज महसूस करेंगे।

इसके साथ ही बीकानेर विजिट के दौरान बैरीक कंपाउंड में आई. जी. सतीजा के द्वारा पौधारोपण भी किया गया और आमजन को प्रकृति के साथ जुड़े रहने का संदेश भी दिया।

मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बीकानेर श्री संजय पीसे से बातचीत की जिन्होंने बताया कि श्रीमान आईजी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान जो भी निर्देशन दिए गए हैं हम उसकी अनुपालना करते हुए पूरे बीकानेर मंडल में रेल संपत्ति यात्री व यात्री सामान की सुरक्षा का हर संभव प्रयास तो करेंगे ही साथ ही यात्रियों की भी हर संभव मदद करेंगे। बीकानेर मंडल में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली प्रोजेक्ट के तहत रेल गाड़ियों में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं से महिला बल सदस्य द्वारा समन्वय करके उसकी यात्रा के प्रारंभ से अंत तक सुरक्षा करने के लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इसको लेकर के कुछ दिन पूर्व ASC कैलाश चंद्र जी से हमारी चर्चा हुई थी जिसमें उनके द्वारा कुछ ड्राइव् भी चलाई गई थी जिसमें बीकानेर कानासार के आसपास और,और भी जगह ढाणी ढाणी जाकर लोगों कों और स्कूली बच्चों कों जागरूक किया गया। पत्थरबाजी और मावेशी विचरण कों लेकर। इसके आलावा और भी जगहों पर RPF के द्वारा ड्राइव चलाई गई थी।

निरीक्षण के अंत में आई. जी. सतीजा नें रेलवे सुरक्षा बल की कार्यशैली की सराहना की और भरोसा जताया कि रेलवे सुरक्षा बल, जनता और आधुनिक तकनीक के संयुक्त प्रयासों से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और भी मज़बूत होगी।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *