बीकानेर 27 सितम्बर 2025 – My Chhota School द्वारा न्यू अंबेडकर भवन करनी नगर में रंगारंग डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद परंपरागत वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों और युवाओं ने गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आकर्षक सजावट, झिलमिलाती रोशनी और मधुर संगीत ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि जगाते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं।अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सामूहिक गरबा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके अलावा कल 28 सितंबर 2025 को भी न्यू अंबेडकर भवन में डांडिया उत्सव का अन्य संस्था के द्वारा किया जाएगा।