Breaking
Mon. Oct 6th, 2025

तेरह वर्षों के सफल अनुभव के बाद सीता एंटरप्राइजेज”DASTUR 13″ का शुभारंभ 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा।

बीकानेर। इंटीरियर और डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में तेरह वर्षों के सफल अनुभव के बाद अब शहर को मिलने जा रहा है एक नया तोहफ़ा—”DASTUR 13″।
(Style • Comfort • Convenience)
फर्म का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2025 को होगा, जिसमें विशेष तौर पर मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब की आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री सुमित जी गोदारा उपस्थित रहेंगे और फर्म का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

फर्म संचालकों का कहना है कि सीता एनरेप्राइजेज “DASTUR 13” का उद्देश्य अपने लंबे अनुभव को आधुनिकता और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप पेश करना है।
फर्म का पता है -सीता एंटरप्राइजेज,सी- 16 सादुल गंज, मेडिकल कॉलेज के सामने बीकानेर उद्घाटन का समय कल सुबह 10:00 बजे रहेगा।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *