Breaking
Fri. Oct 17th, 2025

शहर के रचनात्मक युवाओं को मिलेगा डिजिटल मंच, दीपोत्सव में होगी ‘इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड नाइट’रोटरी रॉयल्स और एडिटर एसोसिएशन की संयुक्त पहल

बीकानेर, 11 अक्टूबर। बीकानेर जैसे सांस्कृतिक और रचनात्मक शहर में आज अनेक युवा सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्लॉगिंग, रील्स, वीडियो कंटेंट और ऑनलाइन क्रिएशन के जरिए ये युवा न केवल अपनी पहचान बना रहे हैं, बल्कि शहर की संस्कृति, समाज और व्यवसाय से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। इन्हीं डिजिटल क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने के उद्देश्य से बीकानेर में पहली बार “इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड नाइट” का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के संयोजक रोटेरियन सुरेंद्र जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवं एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। यह अवॉर्ड नाइट 17 अक्टूबर को सायं 7 बजे रोटरी भवन, पंचशती सर्कल, बीकानेर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में सक्रिय डिजिटल इन्फ्लुएंसरों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने कंटेंट के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और बीकानेर की डिजिटल पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।एडिटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेश खत्री ने बताया कि इच्छुक इन्फ्लुएंसर या डिजिटल क्रिएटर निम्न श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं —बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर (शॉर्ट्स/रील/म्यूजिक वीडियो), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट ड्रामा/शॉर्ट फिल्म क्रिएटर, बेस्ट वॉइस ओवर आर्टिस्ट, बेस्ट क्रिएटिव वीडियो एडिटर, बेस्ट फोटोग्राफर (ट्रैवल, स्ट्रीट, पोर्ट्रेट), बेस्ट फैशन एंड लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर, बेस्ट कल्चर एंड हेरिटेज ब्लॉगर, बेस्ट फूड ब्लॉगर, बेस्ट ट्रैवल और इवेंट ब्लॉगर, बेस्ट न्यूज ब्लॉगर या डिजिटल जर्नलिस्ट, बेस्ट आरजे/पॉडकास्ट ऑन सोशल मीडिया, बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस क्रिएटर, बेस्ट मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल क्रिएटर, बेस्ट सोशल अवेयरनेस कैंपेन, बेस्ट टीम कोलैबोरेशन, राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर, मोस्ट इंपैक्टफुल इन्फ्लुएंसर, पब्लिक चॉइस अवॉर्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट इन डिजिटल मीडिया, जिला प्राइड अवॉर्ड (मीडिया के माध्यम से सामाजिक योगदान हेतु), जूरी स्पेशल मेंशन और मिसलेनियस कैटेगरी।रोटेरियन विनय बिस्सा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। प्रतिभागी निम्न लिंक के माध्यम से 15 अक्टूबर की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं —🔗 https://forms.gle/b6cbxNrAwW9GC3DXAएडिटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोवर्धन सोनी ने बताया कि चयन प्रक्रिया आवेदन और जूरी सिलेक्शन के संयुक्त आधार पर होगी। चयनित प्रतिभाओं को दीपोत्सव कार्यक्रम के मंच पर सम्मानित किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें —📞 रोटेरियन सुरेंद्र जोशी (8890001825), रोटेरियन विनय बिस्सा (9784701084), गोवर्धन सोनी (9785522911), योगेश खत्री (9351704827)

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *