जिला देहात कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के सदस्यो ने कहा कि फ्लॉप है वर्तमान सरकार ।
बीकानेर 16/12/24
भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित हुई । जिसमे पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल व जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरीके से फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री और 7 में से 6 विधायक भाजपा के होने के बावजूद धरातल पर कार्य दिख नहीं रहे हैं ।
प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है । एक साल में पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों को भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। भाजपा सरकार में अवैध नशे का कारोबार चरम पर है, चोरी, मर्डर, आत्महत्याएं, नकबजनी, बलात्कार, चैन स्नेचिंग, की घटनाए बढ़ रही है।इसी तरह ब्याज माफिया, साइबर अपराध, ठगी के मामले बेतहासा बढ़े हैं। हाई कोर्ट की बैंच की भी स्वीकृति नहीं दी है। एमएसपी खरीद प्रक्रिया ढीली पड़ चुकी है । किसानों से मूंगफली तुलाई के बदले अवैध वसूली की जा रही है। एमएसपी खरीद के टेण्डर नहीं किए गए और
समय से पहले पोर्टल बन्द करने से किसान एमएसपी पंजीकरण से वंचित रह गए।
सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम चिकित्सालय में सफाई की बिगड़ी व्यवस्था, बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरे, चिकित्सक समय पर ड्यूटी पर नही आते, मरीजों की जांच समय पर नहीं होती, पार्किंग अव्यवस्था, रोजाना चोरियां हो रही है , नियमानुसार मानदेय नहीं देने से संविदा कर्मियों का शोषण हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नोखा में जिला अस्पताल घोषणा की गई थी तथा तत्कालीन नोखा विधायक और पूर्व केबिनेट मन्त्री रामेश्वर डूडी ने इसके लिए जमीन भी उपलब्ध करवाई थी।लेकिन कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ । पूर्ववर्ती सरकार द्वारा श्री डूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की घोषणा भी की थी और वहां जमीन भी उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है । ग्रामीण क्षेत्रों चिकित्सालयों में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध नहीं है।
जब से भाजपा सरकार आई है भर्तियां रोक दी गई है जिससे बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ गयी है। प्रशासन व कर्मचारी निकम्मे हो चुके हैं जिस कारण आमजन के सामान्य कार्य भी पुरे नहीं हो पा रहे हैं । भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में सिरेमिक पार्क, सिरेमिक एक्सीलेंस सेन्टर्स, आरओबी, बस स्टैंड, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इत्यादि अनेक घोषणाएं की थी, लेकिन धरातल पर एक भी घोषणा का क्रियान्वयन नही दिख रहा है।
ऐसे में बीजेपी सरकार को आगे आकर जनता की तकलीफों को सुनकर उनका समाधान करना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, गोविंदराम मेघवाल, बिसनाराम सियाग, भूदान आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल, प्रवक्ता पूनमचंद, कृष्ण गोदारा आदि उपस्थित रहे।