डॉ. मो. आरिफ देंगे स्पोर्ट्स इंजरी अवेयरनेस टिप्स, सेमिनार 11 दिसंबर को,Dr. Md. Arif will give tips on sports injury awareness, seminar on December 11


निरामय अभियान के तहत लोकराग फाउंडेशन और रोटरी रॉयल्स की संयुक्त पहल 
बीकानेर, 5 दिसंबर। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के होनहार खिलाड़ियों की सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन के लिए लोकराग फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब रॉयल्स बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार विशेष रूप से स्पोर्ट्स इंजरी, उसकी रोकथाम, डायट प्लान, इंजरी के बाद फर्स्ट एड, रिकवरी प्रक्रिया तथा चोट के दौरान मानसिक तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर केंद्रित होगा।
 लोकराग फाउंडेशन के निदेशक योगेश खत्री ने बताया की कोठारी हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद आरिफ इस सेमिनार में मुख्य वक्ता होंगे। वे खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स इंजरी, परमानेंट इंजरी से बचाव, रिकवरी के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखना, गंभीर चोट के बाद तनाव प्रबंधन और दोबारा मैदान पर सक्रिय वापसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन देंगे।
 रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया की बीकानेर के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से संवाद, मार्गदर्शन तथा छोटी-छोटी लेकिन बेहद जरूरी मेडिकल जागरूकता की सख्त आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है ताकि खिलाड़ी अपने सभी संशय दूर कर सकें।
 यह एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार 11 दिसंबर 2025 (बुधवार) को प्रातः 9:00 बजे सादुल स्पोर्ट्स स्कूल परिसर में होगा।
 स्कूल प्रधान अजय पाल सिंह, छात्रावास अधीक्षक विक्रम सिंह चौहान, खेल प्रशिक्षक गिरिराज प्रसाद एवं प्रशांत आचार्य ने सभी खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार न केवल खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य वरन मानसिक मजबूती एवं खेल के प्रति जागरूकता को भी बढ़ाएगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव उनकी प्रैक्टिस और प्रदर्शन पर पड़ेगा।


Comments