भव्य ‘श्री श्याम कथा’ का कार्ड विमोचन, 31 दिसंबर से बीकानेर में शुरू होगा दिव्य आयोजन- The grand 'Shri Shyam Katha' card was released; the divine event will begin in Bikaner from December 31.

बीकानेर में पहली बार होगी खाटूश्याम जी की भव्य ‘श्री श्याम कथा’, 31 दिसंबर से गूंजेगी दिव्य वाणी की अमृतधारा

बीकानेर। आगामी ‘श्री श्याम कथा’ के शुभारंभ से पूर्व 8 दिसंबर को ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम में आयोजित सुंदरकांड पाठ के उपरांत कथा का कार्ड विमोचन किया गया। इस अवसर पर दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज, संभागीय आयुक्त विश्राम जी मीणा, और बीएसएफ से अजय लूथरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्ड विमोचन करते हुए आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं दीं। पूरा परिसर धार्मिक उत्साह और श्याम भक्ति से भावविभोर हो उठा।

शहर में पहली बार खाटूश्याम जी की भव्य ‘श्री श्याम कथा’ का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक श्री श्याम मंदिर, जयपुर रोड में किया जाएगा।

कथा के दौरान पावन सान्निध्य प्रदान करेंगे—

महंत श्री मोहनदास जी महाराज (पौत्र, श्यामलीन भक्तशिरोमणि महंत श्री आलूसिंह जी महाराज)

दात्ताश्री रामेश्वरानंद जी (अधिष्ठाता, ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम तपोभूमि, देवीकुण्ड सागर)

स्वामी श्री विमर्शानंद जी महाराज (पीठाधीश्वर, लालेश्वर महादेव शिवबाड़ी मंदिर)


कथा का वाचन एवं प्रवचन गोवत्स पूज्य आशीष जी महाराज द्वारा किया जाएगा, जो भक्तों को ‘शीश के दानी’ की अमर कथा सहित श्याम प्रभु की लीलाओं का दिव्य रस प्रदान करेंगे।

कथा प्रारंभ से पूर्व 31 दिसंबर को प्रातः 10 बजे वैष्णो धाम मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी।

पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार यूट्यूब चैनल तथा गोवत्स आशीष जी महाराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगा, जिससे दूर-दराज के भक्त भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

आयोजन ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम संस्था (रजि.) बीकानेर एवं श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति द्वारा किया जा रहा है। साथ ही श्री श्याम मित्र मंडल बीकानेर तथा अग्रवाल समाज चेतना समिति ने भक्तों से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

इसके अतिरिक्त, कथा में अधिक से अधिक भक्त भाग ले सकें, इसके लिए आयोजन समिति द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल वितरित किए जाएंगे।

Comments