बीकानेर-महेश्वरी समाज शहर बीकानेर एवं बीकानेर जिला महेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक समरसता, स्वावलंबन एवं सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर का आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक ग्रामीण हाट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में किया जाएगा।
इस संबंध में बाबूलाल लाहोटी एवं सुरेश पेड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में समाज के बंधुओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पादों एवं घरेलू उद्योगों की प्रदर्शनी के साथ बिक्री स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं, कौशल और उद्यमिता को मंच प्रदान करना है।
रामकुमार मंधड़ा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समाज की महिलाओं को विशेष रूप से रियायती दरों पर स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे अपने उत्पादों एवं कार्य को स्थापित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
सभा अध्यक्ष अनिल सोनी एवं जिलाध्यक्ष ललित झंवर ने बताया कि यह मेला समाज के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वहीं संयोजक आईडाराम पेड़ीवाल, महेश दमाणी एवं नरेंद्र राठी ने जानकारी दी कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारिवारिक गतिविधियाँ एवं सामाजिक सहभागिता से जुड़े विभिन्न आयोजन भी किए जाएंगे, जिससे मेले का आकर्षण और अधिक बढ़ेगा। पवन राठी ने इस मेले में पधारने का सभी मीडिया के लोगों से आग्रह किया है ।
Comments
Post a Comment