खाटूश्याम जी की दिव्य कथा बीकानेर में पहली बार खाटूश्याम जी की भव्य ‘श्री श्याम कथा’ का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक श्री श्याम मंदिर, जयपुर रोड में किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी, जिसमें श्याम प्रभु की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। कथा का वाचन एवं प्रवचन गोवत्स पूज्य आशीष जी महाराज द्वारा किया जाएगा। आयोजन के दौरान महंत श्री मोहनदास जी महाराज, दात्ताश्री रामेश्वरानंद जी एवं स्वामी श्री विमर्शानंद जी महाराज का पावन सान्निध्य भक्तों को प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 31 दिसंबर को प्रातः 10 बजे वैष्णो धाम मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल व यूट्यूब पर किया जाएगा। आयोजन ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम संस्था एवं श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति द्वारा किया जा रहा है।



Comments
Post a Comment