बीकानेर में बी.के. शिवानी का आगमन, “नया संकल्प–नया जीवन” पर होगा विशेष संबोधन B.K. Shivani arrives in Bikaner, delivers a special address on "New Resolution – New Life"
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बीकानेर के द्वारा 14 दिसम्बर 2025 को विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता व राजयोग शिक्षिका बी.के. शिवानी का प्रवचन “नया संकल्प–नया जीवन” गणेशम रिसोर्ट,जयपुर -जोधपुर बाईपास रोड, बीकानेर में शाम 4:00बजे होगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय संचालिका बी. के. कमल ने बताया कि बी.के. शिवानी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग पंजीयन करवा रहे हैं
बीके कमल दीदी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध चिंतक व आध्यात्मिक विचारक बीके शिवानी दीदी को सुनने के लिए प्रबुद्ध जनों व आम लोगों में उमंग उत्साह है। विभिन्न स्थानों पर लगे साइन बोर्ड और कर कोड के माध्यम से लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। केवल 15 वर्ष से अधिक आयु वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। बी.के. शिवानी दीदी के कार्यक्रम में समय की पूर्ण मर्यादा का पालन किया जाएगा। बीकानेर केंद्र से जुड़े लगभग 150 कार्यकर्ता सेवा व्यवस्था में लगे हैं।
14 दिसंबर को इस कार्यक्रम का आगाज सुप्रसिद्ध गायक व बीकानेर मूल के मुंबई प्रवासी हरीश मोयल के आध्यात्मिक गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से शाम 4:00 बजे होगा।
शहर के विभिन्न स्थानों से आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है जो दोपहर 2:30 बजे पवनपुरी, रथखाना, मुक्ता प्रसाद,गंगाशहर,क्षेत्रीय सेवा केंद्र सार्दुलगंज आदि स्थानों से रवाना होगी
Comments
Post a Comment