मोखां गांव से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कोलायत, डंडी गांव गठन में धांधली का आरोप लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा-Hundreds of villagers from Mokhan village reached Kolayat and submitted a memorandum to the Tehsildar alleging irregularities in the formation of Dandi village.
कोलायत न्यूज़ - नवसृजित डंडी राजस्व गांव के विरोध में आज मोखां गांवसे सैकड़ों ग्रामीण कोलायत तहसील कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
मोखां न्याय मंच के अध्यक्ष रामरतन पंवार ने आरोप लगाया कि डंडी गांव के गठन में गंभीर धांधली और नियमों की खुली अवहेलना की गई है। उन्होंने कहा कि झझू की राजस्व भूमि को मनमाने तरीके से जोड़ दिया गया और मोखां की वास्तविक जनसंख्या को गलत तरीके से शामिल दिखाकर प्रशासन ने पूर्णतः नियम-विरुद्ध प्रस्ताव तैयार किया है।
प्रतिनिधिमंडल में मोहनलाल सुथार, बृजाराम बन्धड़ा, अमोलखराम, सन्तुदास साध, रामधन सियाग, प्रेमाराम सियाग, मोहनदान चारण , उदाराम राणा, दुलाराम लोहार, धर्माराम नाई, भंवरलाल कड़ेला, श्यामदास रामावत, रामकिशन सियाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
ग्रामीणों ने मांग की है कि डंडी गांव गठन की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और अधिक तेज किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment