सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में ‘निरामया’ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न- ‘Niramaya’ health awareness program successfully completed at Sadul Sports School

डॉ. मो. आरिफ नें स्पोर्ट्स इंजरी पर बताते हुए कहा कि क्या करे और क्या ना करे -

बीकानेर। लोकराग फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित ‘निरामया – खेलों के दौरान लगने वाली चोट एवं सावधानियां’ विषयक जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री जेठानंद व्यास (बीकानेर पश्चिम) द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में सुरक्षा, फिटनेस तथा अनुशासन को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। और नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री अजयपाल सिंह ने करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता आयोजन खिलाड़ियों को सुरक्षित खेल संस्कृति विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। और खिलाड़ी सरकार से अपेक्षा रखते है कि सरकार खेलों से सम्बंधित सुविधाएं और बढ़ाये जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और वो और आगे आ पाएं और राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर तक जाकर देश का नाम रोशन करें।

मुख्य वक्ता डॉ. मोहम्मद आरिफ (MBBS, MS Ortho, Fellowship in Sports Injury), हड्डी रोग विशेषज्ञ, कोठारी मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने खेलों में होने वाली सामान्य चोटों, उनके प्राथमिक उपचार, बचाव के उपाय तथा स्पोर्ट्स फिटनेस के वैज्ञानिक तरीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने लाइव उदाहरणों और तस्वीरों के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि सही तकनीक और समय पर उपचार से गंभीर चोटों से भी बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही जीवन भर के लिये हानिकारक हो सकती है यदि समय पर उपचार ना हो तो और सही व्यक्ति से ही सलाह लें।

कार्यक्रम में कोठरी मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट बीकानेर से PRO कालूराम जी इनखिया, नासिर मोहम्मद जी, गोश मोहम्मद जी कार्यक्रम की व्यस्था संभाली और सभी का आभार व्यक्त किया।

लोकराग फाउंडेशन से आनन्द आचार्य जी नें मंच संचालन किया और कार्यक्रम के अंत तक सभी को जोड़े रखा।
लोकराग फाउंडेशन से अन्य सदस्यो विनय थानवी, योगेश खत्री, नरेश मारु, निखिल स्वामी नें सभी का आभार जताया और कार्यक्रम को सभी के लिये लाभान्वित बताया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, खिलाड़ी, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
अंत में आयोजक संस्था की ओर से सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

Comments