राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण, गोपेश्वर मंडल में विकास रथ अभियान से जन-जन को मिली जानकारी- Rajasthan government completes two successful years, people get information from Vikas Rath Abhiyan in Gopeshwar division

आज दिनांक 16.12.2025 गोपेश्वर मण्डल में विकास रथ अभियान के अंतर्गत आमजन के बीच पहुँचकर राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यों की जानकारी पेम्पलेट वितरण के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाई गई।

इस अभियान में पश्चिम विधानसभा के संयोजक श्री मुकेश ओझा जी कर्मठता एवं समर्पण के साथ सक्रिय रहे।
साथ ही गोपेश्वर मण्डल अध्यक्ष प्रेम गहलोत एवं भाजपा के  मंडल के पदाधिकारीयो ने घर-घर, दुकान-दुकान जाकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्यों से आमजन को अवगत कराया।
जनसेवा, सुशासन और विकास के संकल्प के साथ
विकास रथ अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है।

Comments