सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में होगा ‘निरामया’ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, खेल चोटों पर विशेषज्ञ डॉ. मो. आरिफ देंगे मार्गदर्शन-Sadul Sports School to organise 'Niramaya' health awareness programme, experts to provide guidance on sports injuries

बीकानेर। लोकराग फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आगामी गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ‘निरामया’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम खिलाड़ियों को खेलों के दौरान होने वाली चोटों और उनसे बचाव की सावधानियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री जेठानंद व्यास (विधायक बीकानेर पश्चिम) होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजरयपाल सिंह करेंगे।

इस विशेष जागरूकता सत्र के मुख्य वक्ता होंगे —
डॉ. मो. आरिफ (एमबीबीएस, एमएस ऑर्थोपेडिक्स, फेलोशिप इन स्पोर्ट्स इंजरी), कोठारी मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर।
वे कार्यक्रम में खेलते समय लगने वाली चोटें, उनका त्वरित प्राथमिक उपचार, वॉर्मअप–स्ट्रेचिंग की आवश्यकता, और चोटों से बचाव के सर्वोत्तम तरीके समझाएँगे।

कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
आयोजकों के अनुसार बड़ी संख्या में विद्यार्थी, खेल प्रशिक्षक और अभिभावक इस जागरूकता अभियान में शामिल होंगे।

लोकराग फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों और युवाओं में स्वास्थ्य व खेल सुरक्षा को लेकर सकारात्मक जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

Comments