देश,संस्कृति के ज्ञानार्थ जी एस ई कार्यक्रम के अंतर्गत अमेरिकी रोटरी दल पहुंचा बीकानेर, रॉयल्स एवं अपराइज ने किया भव्य स्वागत, रोटरी सेवा कार्यों का किया अवलोकन-The American Rotary team arrived in Bikaner under the GSE program to learn about the country and its culture.

बीकानेर, 10 दिसंबर।  क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़ियां ने बताया की अमेरिका से भारत आए इन मेहमानों के स्वागत में रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवं अपराइज क्लब्स द्वारा संयुक्त रूप से पधारो म्हारे देस कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत कार्यक्रम में बीकानेरी संस्कृति के अनुरूप साफा एवं उपरना पहना कर किया गया। राजस्थानी धुनों पर रोबीलों के साथ मेहमानों और क्लब साथियों ने नृत्य का आनंद लिया।

कार्यक्रम में रोटे डॉ चक्रवर्ती श्रीमाली ने बीकानेरी लोक संस्कृति और रॉयल्स द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। रोटे भुवनेश स्वामी ने मेहमानों को राजस्थानी भाषा की अपनत्व शैली और बीकानेर के स्वाद और सेवा संस्कार के संदर्भ में अवगत करवाया।

क्लब सचिव सचिव रोटे विपिन लड्ढा सुबह के कार्यक्रम में सहायक प्रांतपाल रोटे पंकज पारीक, क्लब अध्यक्ष रोटे सुनील चमड़ियां, सचिव रोटे विपिन लड्ढा, रोटे हरजीत सिंह, हंसराज बिश्नोई, डॉ सी एस मोदी आदि ने देशनोक स्थित मां करणी मंदिर के दर्शन करवाए एवं रॉयल्स मेडिकल इमरजेंसी बैंक, रॉयल्स पार्क, रॉयल्स जल मंदिर आदि का अवलोकन करवाया।

अतिथि देवो भव की भावना से सराबोर हुवे मेहमानों ने प्रत्येक आयोजन का भरपूर आनंद लिया। साथ ही बीच बीच में हर शब्द का मारवाड़ी उच्चारण कर अपनत्व के बीकानेरी भाव को साक्षात किया। दोनों क्लब द्वारा मेंंहमानो को उस्ता कलाकारी से तैयार उनका छाया चित्र एवं खादी से बने खूबसूरत परिधान उपहार में दिया।

कार्यक्रम में आगामी प्रांतपाल मनीष तापड़िया, क्लब संरक्षक शशिमोहन मूंधड़ा, डॉ राजेश धुरिया, मनोज सोलंकी, राजेश खत्री, राजीव अग्रवाल, शिशिर शर्मा, संजय गेरा, जगदीप सिंह ओबेरॉय, सुरेंद्र जोशी, मदन सिंह, नीरज सिंह, देवेंद्र सिंह, अनिल जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा, गोविंद भादू, श्रवण सैनी, विनोद माली, विनय बिस्सा, राजेश बवेजा आदि सहित बीकानेर रोटरी के अन्य क्लब साथियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Comments