नृत्य के रंग में रंगा ट्रेड फेयर एक्सपो परिसर












डांस प्रतियोगिता, युवाओं के जोश से सराबोर रहा मंच
लोकराग फाउंडेशन की पहल, युवाओं को मिला मंच

बीकानेर, 10 जनवरी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से आयोजित चार दिवसीय ट्रेड फेयर एक्सपो के तीसरे दिन बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो परिसर में लोकराग फाउंडेशन द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता युवाओं के उत्साह और बड़ी भागीदारी का केंद्र बनी। कार्यक्रम स्थल पर दिनभर दर्शकों और प्रतिभागियों की भारी भीड़ रही। प्रतियोगिता को चार वर्गों—सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और यूथ—में आयोजित किया गया, जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से मंच पर ऊर्जा और विविधता दिखाई।

प्रतियोगिता के निर्णायक श्रेयांस जैन रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को नृत्य की बारीकियों, मंच अनुशासन और भाव-भंगिमा को लेकर संक्षिप्त मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों की सराहना भी प्राप्त की। प्रतियोगिता के परिणामों में सीनियर वर्ग में लविश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब-जूनियर वर्ग में एरिन प्रथम, भूविषा चौधरी द्वितीय और कुजिंका श्रीमाली तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में दीपिका छंगाणी ने प्रथम, अरुण गोदारा ने द्वितीय और अफरिन बानो ने तृतीय स्थान हासिल किया। यूथ वर्ग में प्रेम कुमार प्रथम, तनु राजपुरोहित द्वितीय और रोहित नायक तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक भावनात्मक क्षण भी देखने को मिला, जब लोकराग फाउंडेशन के निदेशकों ने व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी का 52वां जन्मदिन बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों और प्रतिभागियों के बीच मनाया। इस अवसर पर जुगल राठी ने आयोजन और स्नेह के लिए लोकराग की पूरी टीम का आभार जताया और भविष्य में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज दीक्षित, सुरेन्द्र कुमार, बी.सी. घीया तथा समाज सेविका ममता राठी उपस्थित रहीं। अतिथि के रूप में कुमार विप्लव, रामेश्वर लाल बिश्नोई, अनिल पुरोहित तथा सुरेन्द्र कोचर की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर लोकराग फाउंडेशन के निदेशक मंडल के विनय थानवी, नरेश मारू, आनंद आचार्य, योगेश खत्री और निखिल स्वामी ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, संजय जैन सहित पूरी आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजकों के अनुसार इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां युवाओं को मंच देने के साथ स्थानीय लोक संस्कृति और रचनात्मकता को भी मजबूती देती हैं।

Comments