बीडीए की कार्रवाई के विरोध में चकगर्बी कॉलोनियों की संयुक्त बैठक, ‘शहरी चकगर्बी विकास संघर्ष समिति’ का गठन
दिनांक 03-01-2026 को चकगर्बी के सभी कॉलोनी में रहने वाले कॉलोनी निवासियों की स्थान सेंट जॉन उच्च माध्यमिक विद्यालय मरुधरा कॉलोनी बीकानेर में एक बैठक रखी गई! इस बैठक में बीडीए द्वारा इन कॉलोनियों में बसे हुए लोगों को उजाड़ने व परेशान करने के लिए अभियान चलाने के प्रयास किया गया! जिसमें वैशाली नगर में आने व जाने के रास्तों को तोड़ा गया! इस विरोध में यह बैठक रखी गई! तथा एक नया संगठन शहरी चकगर्बी विकास संघर्ष समिति बीकानेर के नाम से रखा गया! तथा नई कार्य-कारणी का गठन किया गया है! जिसमें उपस्थित कॉलोनी वासियों ने सभी की सहमति से श्री विजय सिंह शेखावत को इस संगठन का अध्यक्ष चुना गया! तथा कॉलोनियों के मोजिज व्यक्ति उसमें उपस्थित रहे! और आगामी बैठक में कार्य कारणी का विस्तार करने के लिए कहां गया बैठक में उपस्थित श्री हरि सिंह बड़गुजर,विमल कुमार स्वामी,बुलाकी खान भुट्टा,भीयाराम कूकना,चंदन मुखिया,रामाशीष जी,सूरज नायक,गोपीराम नायक, रविन्द्र सिंह राठौड़ अभिषेक सिंह शेखावत, शिशपाल सिंह, मुलचंद, कुलदीप सिंह, गजेन्द्र सिंह राठौड़, रणजीत सिंह सिसोदिया

Comments
Post a Comment