श्री कृष्ण महेश्वरी मंडल बीकानेर की कार्यकारिणी बैठक मंडल सदस्य घनश्याम कोठारी के जसुसर गेट स्थित कार्यालय में हुई l प्रेस नोट जारी करते हुए मंडल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद राठी ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने की l मंडल मंत्री सुशील करनानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में माहेश्वरी समाज बीकानेर नगर निगम के अंतर्गत शैक्षणिक जगत में श्रेष्ठ रहे हैं मेधावी विद्यार्थियों को इसी माह की 20 तारीख को आयोजित होने वाले 40 वें सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंदड़ा पुरस्कार व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनका कार्य भार सोपा गया l
मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों के आवेदन फार्म की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई l मंडल के अध्यक्ष राठी ने बताया कि मूंदड़ा पुरस्कार समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है l अध्यक्ष राठी ने बताया कि इस सम्मानसमारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि R.N.B. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर राम बजाज होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल बीकानेर की प्रिंसिपल श्रीमती श्रेया थानवी तथा प्रिंसिपल बाल गोविंदम की श्रीमती ममता चांडक संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे। मूंघडा पुरस्कार सामान समारोह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जहां एक ओर मैनेजिंग डायरेक्टर मेहाई स्कूल डॉक्टर किशोर सिंह राजपुरोहित होंगे वही कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष के रूप में श्रीमान हरि मोहन जी मूंदड़ा एवं श्रीमान शशि मोहन जी मूंदड़ा उपस्थित रहेंगे। मंडल के कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी ने बताया कि इस बार यह सम्मान समारोह जसुसर गेट बाहर स्थित महेश्वरी सदन में 20 जनवरी 2026 वार मंगलवार को शाम 5:30 बजे आयोजित होगा l
मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि आज की बैठक में मंडल द्वारा आयोजित आगामी माह में मंडलकार्यालय में आयोजित होने वाले बसंत पंचमी कार्यक्रम पर भी विस्तृत से चर्चा की गई।
मंडल के उपाध्यक्ष किशन चांडक ने बताया कि आज की बैठक में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सत्यनारायण राठी, घनश्याम कल्याणी, सुशील करनानी, जगदीश कोठारी, घनश्याम कोठारी, शिव प्रसाद राठी, नारायण डागा, पवन कुमार राठी, किशन चांडक, यश कोठारी मनोज बिहानी तथा आयुष लखानी आदि सदस्य उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment